1. जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है। (इमरान हाशमी…. फिल्म – जन्नत में )
2. बाबू मोशाय ! जिंदगी बड़ी होनी चाहिए…. लम्बी नही !! (राजेश खन्ना…. फिल्म -आनंद में )
3. हिम्मत बताई नही… दिखाई जाती है….!! (अजय देवगन ….फिल्म -वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में )
4. भगवान् के भरोसे मत बैठिये , क्या पता भगवान् हमारे भरोसे बैठा हो। (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ….फिल्म – मांझी :द माउंटेन मैन में )
5. जो अपने बीते हुए कल से भागता है वो ज़िंदगी की रेस कभी नहीं जीतता। (अजय देवगन ..फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में )
6. जो लोग अपने सपने पूरे नहीं करते ना …..वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं। (इमरान हाशमी…. फिल्म -आवारापन में )
7. बच्चा काबिल बनो, काबिल…! कामयाबी तो साली झक मार कर पीछे भागेगी। (आमिर खान ….फिल्म – 3 इडियट में )
8. लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है ..पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीरकर आगे बढ़ता है। (दलीप ताहिल…. फिल्म – गुलाम में )
9. खुदी को कर बुलंद इतना …कि हर तकदीर से पहले .. खुदा बन्दे से खुद पूछे….बता तेरी रज़ा क्या है? (राजकुमार ….फिल्म – बुलंदी में )
10. जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का। (आमिर खान ….फिल्म -धूम 3 में )
11. अगर शतरंज की बाज़ी जीतनी हो ….तो उसे दस दिमाग से नहीं …..एक दिमाग से खेलना चाहिए। (आमिर खान ….फिल्म – बाजी में )
12. नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए। (अमिताभ बच्चन ….फिल्म -सरकार में )
14. मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं….बस रुकना नहीं चाहता। (रणवीर कपूर ….फिल्म – ये जवानी है दीवानी में )
15. हर आदमी में दो तरह की क्वालिटी होती है …..एक ऊपर ले जाने वाली और दूसरी नीचे ले जाने वाली …….और दोनों में से जो क्वालिटी जीत जाती है …वो उसी तरह की ज़िंदगी जीने लगता है। (मनीष चौधरी…. फिल्म -राकेट सिंह में )
16. सच्चा बहादुर वो होता है जो तूफानी समुन्दर के बीच में जाकर मछली पकड़ने का जाल फेंकता है ……किनारे बैठकर पानी में काँटा डाले मछली के फंसने का इंतजार करने वाले को बहादुर नहीं कहते। (अमिताभ बच्चन…. फिल्म – आख़री रास्ता में )
17. गिरो सालों और गिरो …लेकिन गिरो तो उस झरने की तरह गिरो …जो पर्वत कि ऊंचाई से गिर कर भी अपनी सुंदरता खोने नहीं देता …..जमीन की तह से मिलकर भी अपने अस्तित्व को नष्ट नहीं होने देता। (नाना पाटेकर ….फिल्म – यशवंत में )
18. अगर हालत के गुलाम बनोगे ना….तो दुनिया तुम्हे कुत्ता समझकर लात मारेगी …..लेकिन अगर हालात को अपना गुलाम बनाओगे ना…..तो दुनिया तुम्हे शेर समझकर सलाम करेगी। (प्रिया तेंदुलकर ….फिल्म – त्रिमूर्ति में )
19. दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर लोग वो होते है जिनकी अपनी एक अदा होती है…. वो अदा जो किसी की नक़ल करने से नही आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है…!! (आदित्य रॉय कपूर ….फिल्म – आशिकी 2 में )
20. जिंदगी में जीत सिर्फ उसी की नहीं होती है जो बहुत ताकतवर होता है, तेज होता है …चालाक होता है ….अंत में जीत उसकी होती है जो अपने ऊपर विश्वास कर सकता है। (अनुपम खेर ….फिल्म – प्यार इम्पॉसिबल में )
21. दुनियां में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो नामुमकिन नज़र आती हैं …. लेकिन अगर इंसान हिम्मत से काम करे और वो सच्चा है ……तो जीत उसी की होती है। (प्रेमनाथ ….फिल्म – तीसरी मंजिल में )
22. जिंदगी में कभी जीत होती है तो कभी हार ….. लेकिन अगर हम कोशिश करने से पहले ही हार मान लें ….तो हमें पता कैसे चलेगा की हम हारने वाले थे या फिर शायद जीतने वाले थे। (विवेक ओबेरॉय…. फिल्म – क्यों हो गया ना में )
23. अगर तुम गलत रास्ते पर चलोगे …तो हो सकता है शुरुआत में तुम्हे बहुत कामयाबी मिले, बहुत खुशियां ….मगर अंत में तुम्हारी हार होगी……और अगर तुम सही रास्ते पर चलोगे ….तो भले ही शुरुआत में तुम्हे कदम कदम पर ठोकरें मिलें,…मुसीबतों का सामना करना पड़े…..मदर अंत में हमेशा तुम्हारी जीत होगी। (शाहरुख़ खान ….फिल्म – दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे में )
24. ज़िंदगी में अगर कुछ बनना हो..कुछ हासिल करना हो…कुछ जीतना हो….तो हमेशा दिल की सुनो…और अगर दिल कोई जवाब न दे, तो आँखे बंद करके अपनी माँ और पापा का नाम लो ….फिर देखना हर मंजिल पार कर जाओगे….हर मुश्किल आसान हो जाएगी…….जीत तुम्हारी होगी…सिर्फ तुम्हारी। (शाहरुख़ खान ….फिल्म – दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे में )
25. घोड़ी जब रेस में दौड़ती है ना.. तो बीच रास्ते में नहीं रूकती …मंजिल तक दौड़ती है….चाहे फिर वो रेस जीते या हारे। (मल्लिका शेरावत ….फिल्म – डर्टी पॉलिटिक्स में )
26. अगर हमारी किस्मत में जीतना लिखा होगा तो हम जीतेंगे ….लेकिन हम हारने तक हार नहीं मानेंगे। (इमरान हाशमी .…फिल्म – गुड बॉय बैड बॉय” में )
27. इंसान जब लक के भरोसे पे खेलता है …तो उसे हारने का डर रहता है….मगर जो दिल से खेलता है …लक हमेशा उसका साथ देता है। (डैनी ….फिल्म -लक में )
28. मौके मिलते नहीं…. बनाये जाते हैं …..कामयाबी हम तक नहीं आती ….हमें कामयाबी तक जाना होता है । (फरहान अख्तर…. फिल्म -लक बाई चांस में )
29. उठो , मुकाबला करो….और जीतो……..जीतने के लिए तुम्हे ना किसी इज़ाज़त की ज़रूरत है और ना किसी सिफारिश की। (असरानी ….फिल्म -दिल विल प्यार व्यार में )
30. कोशिश वो सीढ़ी है …कि पांव टिके तो कामयाबी …….और अगर पांव फिसले…. तो भी उम्मीद बरक़रार रहती है।
(प्रियांशु चटर्जी ….फिल्म -जूली में )
(प्रियांशु चटर्जी ….फिल्म -जूली में )
31. आदमी अपने जज्बात और उतावलेपन से नहीं …….अपनी मेहनत और दिमाग से कामयाब होता है।
(शिशिर शर्मा ….फिल्म -ओम जय जगदीश में )
(शिशिर शर्मा ….फिल्म -ओम जय जगदीश में )
32. जीतना सभी चाहते हैं …..लेकिन जीतता सिर्फ वो है ….जो अपना सब कुछ भूलकर सिर्फ अपने मकसद को जीतता है।
(सुनील शेट्टी ….फिल्म -देसी कट्टे में )
(सुनील शेट्टी ….फिल्म -देसी कट्टे में )
33. अपने मकसद में कामयाबी हासिल करने के लिए ….ताकत से ज्यादा हिम्मत की ज़रूरत होती है।
( मुकेश खन्ना ….फिल्म -जज मुजरिम में )
( मुकेश खन्ना ….फिल्म -जज मुजरिम में )
34. इंसान की ज़िंदगी एक आईने की तरह होती है … फर्क सिर्फ इतना है कि आम आईने में हम जो हरकत करते हैं उसकी तस्वीर उसी वक़्त नज़र आ जाती हैं …..मगर ज़िंदगी वो आइना है जिसमें आज की हुई हरकत की तस्वीर बरसों बाद नज़र आती है। ( कादर खान ….फिल्म – जैसी करनी वैसी भरनी में )
Dosto AAp sabhi ke Liye kuch motivation
1. आपके एक मिनट के आक्रोश का मतलब है कि आपने प्रसन्नता के साठ सेकंड खो दिए।
2. अगर आपको अपने अन्दर कुछ भी पसंद नहीं है तो उसे आप जब चाहे बदल सकते हैं।
3. क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल, दुःख के हजारों पलों से बचे रहने में हमारी सहायता करता है।
4. सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आपकी सफल होने की इच्छा, असफल होने के भय से ज्यादा प्रबल हो।
5. आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना बना सकें या एक नया सपना ना देख सकें।
6. जब सारा संसार कहता है, कि हार मान लो, तब उम्मीद आपसे कहती है कि एक बार और कोशिश करो।
7. हार और गलतियां आशीर्वाद और वरदान की तरह होती हैं, यह जितने ज्यादा मिले उतना ही अच्छा होता है।
8. विश्वास बनाने में सालों लगते हैं, तोड़ने में एक क्षण और उसे पुन: प्राप्त करने में पूरा जीवन बीत जाता है।
9. जब जिंदगी आपको रोने के लिए सौ वजहें दे, तो आप दिखा दीजिये कि हँसने के लिए आपके पास हज़ार वजहें हैं।
10. विचार करने के लिए खूब समय लें, लेकिन जब काम करने का समय आये तो सोचना बंद करके अपने काम में जुट जाएँ।
11. अगर आप अपने अतीत से बहार निकलने में समर्थ हैं, तो आप अपने जीवन की हर समस्या से बाहर निकलने में समर्थ हैं।
12. किसी भी ऐसी चीज़ पर अपना अधिकार मत समझिये जिसके लिए ना तो आपने पसीना बहाया हो और ना ही संधर्ष किया हो।
13. दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस आपको उन्हें ढूँढना है।
14. जब ये स्पष्ट हो कि लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता, तब भी अपने लक्ष्य को ना बदलें बल्कि अपने प्रयासों को लक्ष्य अनुकूल बनायें।
15. जब तक आप अपनी समस्याओं व कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं व कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
16. भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है, लेकिन यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए। क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
17. इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं। हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।
18. आधे रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता। क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।
19. हर नया दिन आपके लिए नयी उमीदों का खजाना लेकर आता है, कि फिर से हिम्मत और मेहनत से आपने काम को करने में लग जाओ।
20. अगर आप मुसीबतों से भागते हो तो आप नयी मुसीबतों को न्योता देते हो। जीवन में समय-समय पर चुनौतियों व मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और यही जीवन का सत्य है।
21. दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।
22. जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती हैं, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती हैं। कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन और मजबूत हो।
23. अगर आप अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते हैं। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते हैं जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं।
24. अगर आप उन बातों या परिस्थितियों की वजह से परेशान हो, जो आपके वश में नहीं हैं तो इसका परिणाम सिर्फ समय की बर्बादी है।
25. अगर हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते हैं। और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितयाँ हमारा भाग्य स्वयं लिख देंगी।
26. आप यह बहाना नहीं बना सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलते हैं जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।
27. आपके पास कोई डिग्री का ना होना फायदेमंद है , अगर आप कोई इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
28. अपने सपनों को जिन्दा रखिए। अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो यह समझ लो कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
29. एक सफल और असफल मनुष्य के बीच में न तो सामर्थ्य का अंतर है और न ही ज्ञान का, बल्कि अभाव है तो सिर्फ इच्छाशक्ति का।
30. मनुष्य का हर एक दिन भगवान का उपहार है । हर दिन एक नया अवसर है जीवन में कुछ नया या अच्छा करने के लिए।
31. “हो सकता है’ और ‘नहीं हो सकता है’ के बीच में सिर्फ एक शब्द का अंतर है और ये ही शब्द आपके जीवन की दिशा निर्धारित करता है।
32. जिंदगी आपको वो लोग नहीं देती जिन्हें आप चाहते हैं बल्कि वे लोग देती है जिनकी आपको ज़रुरत है। आपकी सहायता के लिए, आपको ठेस पहुँचाने के लिए, आपको प्यार करने के लिए, आपको छोड़ देने के लिए और आपको वो व्यक्ति बनाने के लिए जिसके लिए आप जन्मे हैं।
33. ये सच है कि जब तक हम किसी चीज़ को खो नहीं देते, हमें समझ नहीं आता कि हमने क्या पाया था? लेकिन ये भी सच है कि जब तक हमें कोई चीज़ मिल नहीं जाती, हमें नहीं पता चलता कि हमारे पास क्या नहीं था?
34. किसी के रंग रूप पर ना जाएँ, वो धोखा दे सकता है, किसी की सम्पति पर ना जाएँ, वो कम हो सकती है। ऐसे इंसान की तलाश करें जो आपको मुस्कराने की वजह दे सके। क्यूंकि एक मुस्कान किसी बुरे दिन को भी अच्छा बना सकती है।
35. जीवन और समय, ये दो सबसे अच्छे शिक्षक हैं। जीवन हमें समय का सही ढंग से उपयोग सिखाता है और समय हमें जीवन का सही तात्पर्य सिखाता है।
36. किसी ऐसे व्यक्ति पर कभी विश्वास मत कीजिये, जिसने आपसे झूठ बोला हो और किसी ऐसे व्यक्ति से कभी झूठ मत बोलिए जो आप पर विश्वास करता हो।
37. हम किसी गलत इंसान से प्रेम कर सकते हैं, गलत इंसान के लिए रो सकते हैं। लेकिन एक बात पक्की है, हमारी गलतियाँ हमें सही इंसान तक पहुँचने में हमारी मदद करती हैं।
38. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दीजिये। अगर वो लौट कर आता है तो वो आपका है। अगर वो लौट कर नहीं आता तो वो आपका कभी नहीं था और उसका आपके लिए कोई मतलब ही नहीं है।
39. अगर आपके साथ कुछ बुरा होता है तो आपके पास तीन विकल्प हैं। या तो आप अपने आप को परिभाषित होने दें, या अपने आप को बर्बाद होने दें या आप पहले से और अधिक मजबूत हो जाएँ।
No comments:
Post a Comment