1
----------------------------------------
2
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
----------------------------------------
3
----------------------------------------
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
5
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
6
7
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
8
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
9
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
10
No comments:
Post a Comment