LOVE stATUS
- वो कहती थी मुझे कि कोई और नहीं मिलेगी उसके जैसी..😔वो सच कहती थी यार…😊अब हर लड़की💘बेवफा भी तो नहीं होती
-
- ज़माना बहुत तेज़ चलता है . . .एक दिन कुछ ना लिखूँ तो लोग भूलने लगते हैं…
- जिन रिश्तों में हर बात का मतलब समझाना पड़े और हर बात की सफाई देनी पड़े वो रिश्ते , रिश्ते ना होकर बोझ बन जाते हैं।
- नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग … वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
- दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर
- ये मेरा दिल ❤ है, कोई whαtѕαpp का ग्रुप नही, 😒 जो तू जब चाहे Left कर ले 😏😡…..
- कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है…!!
- ये तो हद्द ही हो गयी अब terrorist पाकिस्तान में भी safe नहीं 😂😂
- surgical operation के नाम पर पोस्टमार्टम कर दिया 😂😂😂 ये है इंडियन आर्मी… वन्दे मातरम…..Salute to Indian Army
- भारत में श्राद्ध ख़त्म😵 …. पकिस्तान में शुरू…😂😂😂
- आतंकवादियों अब तुम्हे जन्नत जाने के लिए हिंदुस्तान आने की ज़रूरत नहीं …. भारतीय सेना ने home delivery शुरू कर दी है। जय हिन्द
- हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाख़ाने में, कुछ दर्द😵 चले जाते है सिर्फ़ मुस्कुराने में 😊!!
- किसी के लिए जीना पड़ता है ,तो किसी के लिए मरना पड़ता है !! दिल ना चाहे भी तो क्या करें , सबकी ख़ुशी के लिए हँसना पड़ता है !!
- आज़मा ले मुझको थोडा और ए खुदा,😘 तेरा बंदा 👦बस बिखरा 😓 हैं अब तक टूटा नही 😏😏
- अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते…..!!
- चूक जाये वो वार कैसा…जीत कर हार जाये वो खिलाडी कैसा …और अपनी बात लोगो तक ना पहुँचा सके वो शायर कैसा
- दुनिया 🌍 में सबसे 😌 ज्यादा वजनदार ☝खाली जेब ☹ होती है, चलना मुश्किल 🏃हो जाता है
- दुआ तो दिल से मांगी जाती है … जुबां से नहीं , क़बूल तो उसकी भी होती है , जिसकी ज़ुबान नहीं होती।
- ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है, खुद की क़ीमत का जिन्हें अंदाजा नहीं होता !!
- अब कहां दुआओं में वो बरक्कतें,…वो नसीहतें …वो हिदायतें, अब तो बस जरूरतों का जलूस हैं …मतलबों के सलाम हैं
- जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है , सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है…!!
- मिली थी जिन्दगी,किसी के ‘काम’ आने के लिए पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।
- दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ अपने काम से काम रखने लगा हूँ
- खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में , लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है…..!!!
- उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली … छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी
- वो लफ्ज़ कहा से लाऊँ,जो तेरे दिल को मोम कर दे ….मेरा वजूद पिघल रहा है,तेरी बेरुखी से..!!
- देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,बस इतनी सी बात आदमी को इन्सान बनाती है!
- जब इत्मीनान से, खंगाला खुद को…थोडा मै मिला और बहुत सारे तुम…!
- पुराना ज़हर नए नाम से मिला है मुझे… वो आस्तीन नहीं केंचुली बदल रहा था…
- घड़ी डिटर्जेंट से भी जयादा ख़राब हो गयी है, ज़िन्दगी..लोग इस्तेमाल तो करते हैं, पर विश्वास नहीं करते….
- इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद, जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद, मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी, बहुत रोई वो मेरे सवालों के बाद
- छोटे थे 👦 तो सब 👫 नाम 😌 से बुलाते थे, ☝ बड़े हुए 👱 तो बस काम 😎 से बुलाते है 😏😎
- सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया
- मोबाइल📱 की गैलरी और दिल💖 इतने साफ 👌रखो कि……अगर👆 कोई खोल✍ कर देखे तो शर्मिंदगी😌 न हो….
- परछाई से कभी मत डरिए क्यूंकि परछाई होने का मतलब रौशनी कहीं आस पास ही है।
- हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता .. बुझ जाता है दीपक अक्सर तेल की कमी के कारण .. हर बार कसूर हवा का नहीं होता…
- सारी उम्र ये सोचते रहते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे और चार लोग अंत में बस यही कहते हैं ” राम नाम सत्य है “
- जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को…, न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!
- फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछलिया करो दोस्तों … जिसके सीने मे दिलकी जगह तुम लोग धड़कते हो
- मौत से इसलिए भी डरता हूँ कि उस ऊपरवाले को क्या मुँह दिखाऊंगा … क्योकि यहाँ मैँने खुदा किसी और को माना था !!
- मोतियों को तो बिखर जाने की आदत है … लेकिन धागे की ज़िद होती है उन्हें पिरोए रखने की…!!
- ज़िन्दगी से आप जो भी बेहतर से बेहतर ले सकते हो ले लो क्यूंकि जब ज़िन्दगी लेने पर आती है तो साँसे तक भी ले जाती है
- आज आई है मेरी याद उसे ! ज़रूर किसी ने ठुकराया होगा !!
- दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते, पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है..
- देश में 1000 लड़कों पर 940 लड़कियां है.. ये जो 60लड़के बच जाते हैं ना.. यही आगे चल के मोदी, वाजपेयी, कलाम या रतन टाटा बन के देश का नाम रोशन करेंगे..!!
- बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
- किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है.. शिकायत है हमसे.. या ये असर किसी और का है..
- हजारों गम मेरी फितरत नही बदल सकते … क्यौकिं मेरी आदत हे हर समय मुस्कुराने की |
- दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे… वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से!!!!!
- वाह वाह कहने की आदत डाल लो दोस्तों, मैं मोहब्बत में अपनी बर्बादीयाँ लिखने वाला हूँ।
- एक दिन हमने उनसे युही पूछ लिया मरते तो मुझ पर हो, तो फिर जीते किसके लिए हो।
- मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए कि वो हासिल भले दूसरे को हो… पर कमी उसको ज़िन्दगी भर हमारी होनी चाहिए..
- तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है , नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है . . . . . ! ! ! !
- गलत फ़हमियों से भी ख़त्म हो जाते है रिश्ते… हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता
- मुझे हल्की सी फ़िकर है तुम्हारी,मैं नहीं जानती प्यार क्या होता है॥
- Ðekh ßhai..जिंदगी अगर एक जंग है तो तुम्हारा भाई भी एक दबंग है..!!
- इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी, तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!
- जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई है, तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई है !!
- दिल के अरमान को दिल मे सुला ना देना,अपनी खूबसूरत आँखो को रुला ना देना, कल किसने देखा है आख़िर, हम ना रहे तो हमे भुला ना देना !!
- लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे…!! मोत अछी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं…!!
- पसंद है मुझे उन लोगों से हारना…..!! जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों…..!!!
- जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है।
- टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है, क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।
- वो अपनी मर्जी से बात करते हैँ और हम कितने पागल हैँ जो उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं..!!!
- हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं… हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ…!
- काश..! कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने, कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले..!!!
No comments:
Post a Comment